रांची। रिम्स में इलाज करा रहे चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार को कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने मुलाकात की। तारिक अनवर ने लालू से उनका हालचाल जाना। तारिक के पहले बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता रमई राम भी लालू से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे थे, लेकिन लालू ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी भी लालू से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे हैं।
भाजपा ले रही सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय
लालू यादव से मिलने के बाद एनसीपी के नेता तारिक अनवर ने कहा कि वे लालू यादव के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आये थे। जब से लालू रिम्स में भर्ती हुए हैं, मैंने एक बार भी उनके मुलाकात नहीं की थी। मेरा और उनका संबंध पुराना है। महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि अभी समय है। समय रहते इसकी औपचारिक घोषणा हो जायेगी कि कौन सी पार्टी का उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने संबंधी सवाल पर कहा कि ये पार्टी के हाईकमान को तय करना है। वहीं चुनाव परिणाम के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव का परिणाम अच्छा होगा। महागठबंधन में कई लोग नये आये हैं। जिसका प्रभाव रिजल्ट पर पड़ेगा। भाजपा के ‘इस बार 400 पार’ के नारा पर उन्होंने कहा कि सपना देखने में कोई हर्ज नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि जो श्रेय सेना और सैनिक को मिलनी चाहिए। वो श्रेय प्रधानमंत्री और भाजपा ले रही है।