हजारीबाग। लोकसभा चुनाव, होली तथा रामनवमी त्योहार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक सूचना भवन सभागार में आहुत की गई । इस बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त बारी-बारी से हर प्रखण्ड के थाना प्रभारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से अपने क्षेत्रों में पूर्व में घटित घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए फलैग मार्च निकालने का निदेश दिया। मौके पर थाना प्रभारियों द्वारा बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में 107 के तहत् एवं शांति समिति की बैठक पूर्ण की जा चुकी है तथा सभी समुदाय के लोग आपसी सद्भावना एवं भाईचारें के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त ने कहा कि वे अपने प्रखंडों के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतें एवं होली को ध्यान में रखते हुए रात्रि 10 बजे के पश्चात् किसी भी प्रकार के डीजे बजाना वर्जित करें। उपायुक्त ने कहा कि सहायक उत्पाद आयुक्त होली के अवसर पर शराब की बिक्री पर रोक लगाना सुनिश्चित करेगें। होली के अवसर पर प्रमुख चौक-चौराहों पर बैरिकेटिंग की जाए। हर प्रखंड एवं थाना के क्षेत्रों में हुई घटना को ध्यान में रखकर विशेष चौकसी रखें। रात्रि 10 बजे के पश्चात् होली के ध्यान में रख कर डीजे बजाना वर्जित है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के मुखिया एवं पार्षदों को अगामी लोकसभा चुनाव के तहत् आदर्श आचार संहिता एवं पर्व त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में जानकारी दें तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने एवं अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित न रहने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
मस्जिदों के सामने दंडाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति: एसपी
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व को ध्यान में रखते हुए बताया कि हर मस्जिद के सामने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है तथा रात्रि गश्ती के दौरान उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर को संवेदनशील क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग करने का निदेश देते हुए थाना प्रभारियों को नशीली पदार्थो के सेवन पर पूर्ण रोकथाम लगाने का आदेश दिया गया। रामनवमी को लेकर आम लोगो से मतदाता जागरुकता के तहत् स्वीप कार्य करने की अपील की तथा अच्टे कार्य करने वाले को पुरस्कृत की जाएगी। मंगला जुलूस के दौरान 10 बजे रात्रि तक ही डीजे का उपयोग करें पकड़े जाने पर डीजे सामग्रियों को जब्त करते हुए मालिकों पर कानूनी कारवाई की जाएगी। इस बैठक में उपायुक्त, रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मयुर पटेल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय/ मुफस्सिल/ सीसीआर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलधिकारी/ थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।