नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी ने धड़क फिल्म से सभी का दिल जीत लिया था. जाह्नवी की ये पहली फिल्म थी और इसे लेकर वे चर्चा में थीं. फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई और दर्शकों को जाह्नवी और ईशान की बॉन्डिंग भी काफी पसंद आई. दोनों पर्सनल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में ईशान अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो डाला, जिसमें जाह्नवी कुकिंग करती नजर आ रही हैं. वीडियो में जाह्नवी खाना पकाने में पूरी तरह से मगन नजर आ रही हैं. ईशान ने कैप्शन में लिखा ”शेफ जाह्नवी, ऑल राइट्स रिजर्व्ड.” जाह्नवी ग्रे टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट में क्यूट नजर आ रही हैं. बता दें कि धड़क की शूटिंग के दौरान से ही दोनों कलाकारों के बीच अफेयर की चर्चाओं ने भी खूब आग पकड़ी थी. मगर करण जौहर के शो में इस बारे में पूछे जाने पर दोनों ने साफ इंकार कर दिया था और कहा था कि वे आपस में केवल एक अच्छे दोस्त हैं.