गिरिडीह। सरिया नेताजी पार्क स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल में 11वीं के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। पत्थर औा लाठी से प्रहार कर स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा, प्रयोगशाला, स्कूल बसें एवं खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। यहां तक कि स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों पर पथराव कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। छात्रों के हमले से स्कूल के निदेशक पीयूष कुमार सिंह, शिक्षक एवं कर्मी मुकेश सिंह, रंजीत सिंह, दिनेशचंद्र यादव समेत अन्य लोग घायल हो गये। लिहाजा स्कूल के कई लोगों ने जहां-तहां छुपकर अपनी जान बचायी।
चार छात्रों को पुलिस ने लिया हिरासत में
सूचना पाकर सरिया थाना पुलिस पहुंची और पथराव व तोड़फोड़ कर रहे छात्र विजय कुमार महतो (दोंदलो), सुरेश महतो (विष्णुगढ़), लालधारी पासवान (संतुरपी) और पवन कुमार (हेसला) को हिरासत में लिया। मामले को शांत करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई। स्कूल कैंपस में हो-हंगाम कर रहे छात्रों को शांत कराने के बाद अंतत: डेढ़ घंटे बाद साढ़े ग्यारह बजे परीक्षा आरंभ हुई, जो दस बजे प्रारंभ होनी थी। हालांकि छात्रों के भविष्य को देखते हुए प्रबंधन ने चारों छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दे दी। लेकिन परीक्षा समाप्त होते ही पुलिस ने फिर से चारों छात्रों को हिरासत में ले लिया। सूचना मिलते ही सभी के परिजन थाना पहुंचे और छोड़ने की विनती करने लगे। बाद में स्कूल प्रबंधन को बुलाया गया, जहां समझौते के बीच चारों छात्रों से बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।
पुलिस बुलाने की दी धमकी तो छात्रों ने की तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज की 11वीं कक्षा का परीक्षा केंद्र संत मेरी पब्लिक स्कूल में बनाया गया था। परीक्षा में सोमवार को अंग्रेजी के 1400 छात्रों को शामिल होना था। तय समय पर छात्रों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हुआ। पहले छात्राओं को अंदर जाने दिया जा रहा था, इस पर कुछ छात्रों ने लड़कियों के साथ बदतमीजी व छींटाकशी की, जिसका केंद्र के शिक्षकों ने विरोध किया और पुलिस बुलाने की धमकी दी। इस पर छात्र भड़क उठे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। छात्रों ने स्कूल परिसर में लगे पेड़-पौधों को रौंद डाला और खिड़की व बसों के शीशे, प्रयोगशाला, कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी तोड़ डाले।
बांड भराकर आरोपियों को मुक्त किया गया
सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा शरारती छात्रों के विरुद्ध कोई आवेदन नहीं दिया गया है। चार छात्रों को चिह्नित कर हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए बांड भरवाकर थाने से ही छोड़वा दिया।
परीक्षा तक व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की मांग : प्राचार्य
संत मेरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिनेशचंद्र यादव ने बताया कि घाघरा साइंस कॉलेज के छात्रों ने उदंडता की है। उन्होंने स्कूल बस, क्लासरूम के खिड़की-दरवाजे के शीशे, सीसीटीवी व लेबोरेट्री के समान और कंपयूटर सेट तोड़ कर लगभग दो लाख का नुकसान पहुंचाया है। शरारती तत्वों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने परीक्षा अवधि तक सरिया पुलिस से स्कूल कैंपस में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।