हथियारबंद अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया
बैंक का सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर भी ले गए साथ
धनबाद। सरायढेला थाना क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया कोलाकुसमा शाखा में हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 9.5 लाख का डाका डाल कर चलते बने। जानकारी के अनुसार शहर के भीड़भाड़ वाल इलाका बिग बाजार के समीप बैंक ऑफ़ इंडिया की कोलाकुसमा शाखा में बुधवार को दिनदहाड़े लूट ली। एक दल ने हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ बैंक में उपस्थित ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद बैंक का कैश रूम खुलवा कर कैश रूम में रखे करीब 9.50 लाख रुपये लेकर आराम से चलते बने। बैंक के सुरक्षकर्मी विष्णु देव सिंह के अनुसार डकैतों की संख्या दस थी।

पिस्टल और बम का डर दिखाकर दिया घटना को अंजाम
धनबाद-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर बिग बाजार के नजदीक विनोद गुप्ता के मकान के दूसरे तले पर स्थित है। यह इलाका धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में पड़ता है। करीब दो बजे दस की संख्या में डकैत बैंक में प्रवेश किया। डकैती को अंजाम देने वाले अपराधी नौ एमएम की पिस्टल और बम लिया था। जिस समय अपराधियों ने धावा बोला गार्ड विष्णु देव सिंह लघुशंका करने गया था। सबसे पहले अपराधी सीधे बैंक मैनेजर रंजीत दत्ता की केबिन में पहुंचे। बम दिखाकर उन्हें काबू किया। जैसे ही गार्ड बिष्णु देव सिंह पहुंचे। उनकी बंदूक छीन नियंत्रित किया। घटना के समय बैंक में आठ ग्राहक थे। अपराधियों ने बम विस्फोट कर सबको उड़ा देने की धमकी देकर अपने काबू में किया। इसके बाद ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया। सभी के मोबाइल फोन भी ले लिए। डकैतों ने दशहत फैलाने के लिए बैंक कर्मचारियों की पिटाई भी की। बैंक मैनेजर और कैशियर से लॉकर खुलवाया और 9.50 लाख रुपये लेकर आराम से निकल गये। जाते समय डकैत बैंक में ही दो जिंदा बम छोड़ गये। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर भी निकाल ले गये। इस दौरान अपराधियों ने गार्ड की बंदूक भी छीन ली थी। जाते समय बंदूक तीसरे तले पर फेंक दिया थी।

जिले की सीमा को सील कर चल रही है छापामारी, जल्द होगा उद्भेदन : एसएसपी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कौशल किशोर और सिटी एसपी पीयूष पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि डैकतों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। छापेमारी की जा रही है। उन्होंने जल्द ही मामले का उद्भेदन और डकैतों की गिरफ्तारी का दावा किया। एसएसपी ने घटनास्थल के समीप स्थानीय दुकानदारों से भी घटना की जानकारी ली। बैंक के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला है। एसएसपी ने बताया कि बैंक के समीप ही एक दुकान में लगी सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर सवार पांच अपराधी भागते दिख रहे हैं। फुटेज से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बात कही जा रही है।

लगभग दो दशक के बाद हुई शहर में बैंक डकैती की वारदात
धनबाद के पुराने लोगों का कहना है कि लगभग दो दशक के बाद इस तरह दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया। जबकि पिछले कई वर्षों से धनबाद में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3 आइपीएस मौजूद हैं। अब ऐसे में इस कांड का जल्द से जल्द उद्भेदन करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version