धनबाद। अब कोई भी नागरिक कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उसका फोटो या वीडियो सी-विजील एप द्वारा चुनाव आयोग को उपलब्ध करा सकता है। शिकायत मिलने पर एक 100 मिनट में फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा कार्रवाई की जायेगी। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सोमवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 16 अप्रैल को अधिसूचना निर्गत की जायेगी। साथ ही 16 से 23 अप्रैल तक नाम निर्देशन किया जायेगा। 24 अप्रैल को नामों की स्क्रुटनी की जायेगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल होगी।

उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान तथा 23 मई को मतगणना की जायेगा। डीसी ने कहा कि एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) गठित किया गया। कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये से अधिक नगद राशि लेकर चलेगा, तो उसे इसका विवरण उपलब्ध कराना होगा। पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

सोसल मीडिया और पेड न्यूज पर रहेगी
डीसी ने कहा कि इस बार चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिये कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी सोशल मीडिया पर होने वाले चुनाव प्रचार पर अपनी नजर रखेगी। साथ ही किसी अभ्यर्थी द्वारा प्रिंट कराया गया पेड न्यूज पर भी कार्रवाई किया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version