पणजी। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। 63 वर्षीय पर्रिकर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि गोवा और देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सोमवार को सुबह 11 बजे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है।

पर्रिकर कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद बीते कई महीनों से सीएम के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे थे। नाक में ड्रिप लगाये उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। गोवा में बीजेपी और राजनीति के एक मजबूत स्तंभ रहे मनोहर पर्रिकर आइआइटी से पढ़े थे। देश के पढ़े-लिखे और सादगी से जीवन जीने वाले नेता के तौर पर उनकी खास पहचान थी।

पीएम, सीएम शोकाकुल : मनोहर पर्रिकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे देश और भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इधर सीएम रघुवर दास ने गोवा के सीएम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता।
मनोहर पर्रिकर के निधन पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर का निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा, ‘गोवा के सीएम के निधन से बेहद दुखी हूं। वह बीते एक साल से बीमारी से पूरी जीवटता के साथ संघर्ष कर रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version