आजाद सिपाही संवाददाता
सूरत/रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आह्वान किया कि विश्व में भारत आर्थिक सुपर पावर बने, इसलिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री चुनें। रविवार को गुजरात के सूरत में समस्त गुजराती मोढ मोदी समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ये बातें कहीं। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमा भाई मोदी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का पूरी दुनिया लोहा मान रही है। इसका प्रमाण पिछले एक सप्ताह में देखने को मिला। अब हमारी सेना गोली का जवाब बम से दे रही है। आज देश का नेतृत्व मजबूत है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। इसके लिए जरूरी है कि हर समाज के लोगों को हम जोड़ने का काम करें। कहा कि मोदी सरकार ने सभी के घर शौचालय, बिजली सहित बुनियादी सुविधा देने की चिंता की है। कहा कि अगर समाज से व्यक्ति मजबूत होता है, तो उसे समाज की भी चिंता करनी चाहिए। समाज मजबूत होगा, तो देश भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय हो, यह चिंता सिर्फ नरेंद्र मोदी ने की। हमारी बहनों के मान सम्मान की चिंता मोदी ने की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही घोटाला करने का रहा है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने घोटाला करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया था। यह 2014 तक जारी रहा। जीप घोटाला से लेकर टू जी घोटाला तक का लंबा इतिहास कांग्रेस का रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version