पटना। के गांधी मैदाम में एनडीए की संकल्प रैली में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की प्राथमिकता मोदी को खत्म करो है, जबकि मेरी प्राथमिकता आतंकवाद को खत्म करने का है। मैं कहता हूं ,आओ मिलकर भ्रष्टाचार और बेईमानी को खत्म करें। उन्होंने कहा कि देश की सेना आतंक को कुचलने में जुटी है, ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग सेना के हौसले को बुलंद करने की बजाय ऐसी बातें कर रहे हैं, जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं। पाकिस्तान में टीवी पर उनके चेहरे दिख रहे हैं और तालियां बज रही हैं। देश पर बुरी नजर रखने वालों के लिए चौकीदार और एनडीए दीवार बनकर खड़ा है। पीएम ने कहा कि लूट-खसोट और बिचौलियों की संस्कृति को बंद करने की हमने हिम्मत दिखायी है। गरीबों के पसीने से अपनी दुकान चलाने वाले आज चौकीदार से परेशान हैं, आपका ये चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है। मोदी ने रैली में तीन बार भारत माता की जय के नारे, भोजपुरी, मगही, मैथिली में लगाये।

अब चारा के लिए किसी की मदद नहीं मांगनी होगी
बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले पर कहा कि देश के किसानों को बीज, कीटनाशक और चारा के लिए किसी की मदद नहीं मांगनी होगी। बिहार में चारा के नाम पर क्या-क्या हुआ है, यह पूरा देश जानता है। पीएम ने कहा कि आज बिहार के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प पूरा हो रहा है। बिहार के उद्योगों को गैस से चलाने का प्रयास किया जा रहा है। उद्योगों के साथ-साथ देश के अन्नदाताओं का भी हमने खयाल रखा है और इस योजना का लाभ देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version