नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के चुनावों के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक, इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। वहीं चुनावी नतीजे 23 मई को घोषित किये जायेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों के लोकतंत्र के इस पर्व की बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जतायी की इस बार लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, हम विभिन्न दलों से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही होना चाहिए, भारत का विकास और हर भारतीय का सशक्तीकरण। उन्होंने कहा, पिछले पांच वर्षों ने दिखाया है कि 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और भागीदारी के साथ, जो पहले असंभव समझा जाता था, वह अब संभव हो गया है। 2019 लोकसभा चुनाव विश्वास और सकारात्मकता की भावना से संबंधित है, जिसके साथ भारत अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य पर चलते हुए एनडीए सरकार फिर आपका आशीर्वाद चाहती है। हमने पिछले पांच साल उन मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में खर्च किये, जो पिछले 70 साल से पूरी नहीं हो पायी थीं।
वर्तमान सरकार के विदाई पर्व की हुई शुरुआत : कांग्रेस
आम चुनावों की तारीखों के ऐलान को कांग्रेस ने पीएम मोदी के ‘विदाई पर्व का पहला दिन’ करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने चुनाव तारीखों के ऐलान को लेकर कहा, यह मोदी जी की विदाई पार्टी का पहला दिन है। मतदाता तैयार हैं। खेड़ा ने कहा, किसान, बेरोजगार युवा और छोटे कारोबारी, ये सभी लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे। हम नहीं जानते कि मोदी जी ने इसमें देरी क्यों की। शायद वह कांग्रेस के शासन में शुरू हुई परियोजनाओं का फीता काटना चाहते थे। यही नहीं कांग्रेस ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होने पर एक वीडियो भी ट्वीट किया है।