रांची। आगामी लोक सभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को मोरहाबादी मैदान से मतदाता जागरूकता अभियान रथ को रवाना किया गया। डीसी राय महिमापत रे और स्वीप कोषांग कि वरीय प्रभारी श्वेता वेद ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। डीसी ने कहा कि यह जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूमकर लोगों को इवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी देगी। मतदाता बटन दबाने के बाद स्क्रीन पर किसे वोट दिया है, इसके बार जान सकेंगे। इसके अलावा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।
वोट देने की अपील की
‘एक वोट ले जाये देश को कई कदम आगे, एक वोट बदल सकती है करोड़ों जिंदगी’ जैसे स्लोगन रथ पर लिखे हुए है। रथ मे लगे एलइडी पर आडियो और वीडियो के माध्यम से लोगों को वोट करने के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा एलइडी वैन में ईवीएम और वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।