पटना। बिहार में महागठबंधन पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस, राजद और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (सेक्यूलर) और अन्य सहयोगियों में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक खींचतान चल रही है। बिहार में सीट बंटवारे में कांग्रेस ने 10 से ज्यादा सीटों की मांग की है, पर राजद इतनी सीट देने को राजी नहीं है। कांग्रेस ने 15 सीटों की मांग की है जबकि राजद ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस को 10 से अधिक सीटें दिया जाना संभव नहीं है।
सोमवार को पटना में राजद नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन में एक-दो सीटों पर विवाद है, लेकिन इसे जल्दी ही सुलझा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल दल अपने-अपने हिसाब से दावा कर रहे हैं, लेकिन दावों के अनुरूप सीटें नहीं दी जा सकतीं। बता दें कि राजद और कांग्रेस के बीच दरभंगा को लेकर विवाद है, जहां राजद की ओर से अली अशरफ फातमी को उतारने की तैयारी की गयी है, जबकि कांग्रेस ने निवर्तमान सांसद कीर्ति आजाद को इसी आश्वासन के साथ पार्टी में शामिल कराया है कि उन्हें चुनाव में टिकट दिया जायेगा।
गिरिराज सिंह ने कहा : केवल नवादा से ही लड़ेंगे
उधर एनडीए में भी सीट बंटवारे को लेकर असंतोष उभर आया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ कर दिया है कि वह केवल नवादा से ही चुनाव लड़ेंगे। अगर उन्हें नवादा से नहीं उतारा गया, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि एनडीए में हुए तालमेल के तहत नवादा सीट लोजपा के खाते में गयी है। गिरिराज सिंह की नाराजगी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान ने कहा है कि वह इस बारे में गिरिराज से बात करेंगे। चिराग पासवान ने कहा, उनके (गिरिराज के) साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि वह नाराज हैं। मैं उनसे बात करूंगा।