मुंबई। हम दिल दे चुके सनम’ के 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान फिल्म में काम करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट होंगी। सलमान खान और आलिया भट्ट ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है। संजय लीला भंसाली की फिल्म का टाइटल इंशाअल्लाह है।
पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की फीमेल लीड और टाइटल को लेकर तमाम चर्चाए थीं लेकिन अब सब साफ हो गया है। सलमान के साथ आलिया भट्ट इस फिल्म में काम करेंगी। ये सलमान और आलिया भट्ट की पहली फिल्म होगी। माना जा रहा है कि ये एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म होगी।