रांची। भाजपा ने कोडरमा और चतरा सीट होल्ड पर रखी है। शनिवार को पूरे दिन इस बात की चर्चा होती रही कि राजद में एक बड़ी टृूट होनेवाली है। चर्चाओं के बाजार में राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह के जल्द भाजपा का दामन थामने की बात होती रही। सूत्रों का कहना है कि बातचीत पलामू के संजय सिंह यादव से भी की गयी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इधर जब अन्नपूर्णा देवी से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो कोडरमा में बताया गया कि वह रांची में हैं और जब रांची में संपर्क की कोशिश की गयी, तो वह उपलब्ध नहीं थीं। उधर जब इस संबंध में गिरिनाथ सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने एक कहावत कही: चाक डोले चकडूमर डोले, खैरा पीपल कभी न डोले। कहा- आप अर्थ निकाल लीजिए।
रामटहल चौधरी को मनाने की कोशिश
भाजपा के निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी को मनाने की भाजपा की अब तक की कोशिश का कोई नतीजा नहीं निकला है। सूत्रों के अनुसार पार्टी के एक बड़े नेता ने तीसरे पहर रामटहल चौधरी को फोन कर सलाह दी कि वह खुद चुनाव लड़ने से मना कर दें, लेकिन चौधरी इसके लिए तैयार नहीं हुए। राजनीतिक हलकों में इस बात की भी चर्चा है कि चौधरी भाजपा से टिकट नहीं मिलने की हालत में कोई दूसरा रास्ता भी खोज सकते हैं।