नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अलग-अलग पार्टी के नेताओं का भाजपा में शामिल होना जारी है। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक अर्जुन सिंह ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अर्जुन सिंह को कद्दावर नेताओं में गिना जाता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे टॉम वडक्कन को रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर वडक्कन ने कहा कि वे पुलवामा आतंकी हमले पर कांग्रेस के रुख से निराश थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मौजूदा हालात से भी वे आहत हैं, क्योंकि पार्टी में अभी फैसले लेने का केंद्र भी स्पष्ट नहीं है। वडक्कन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मुद्दों पर भी भरोसा जताया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version