जम्मू। केंद्र सरकार ने यासिन मलिक की अगुवाई वाले संगठन जेकेएलएफ पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत प्रतिबंध लगा दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी गयी है। अधिसूचना के बाद पूरे राज्य में इसके नेताओं और पदधारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

इडी का अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा, गिलानी पर 14.40 लाख का जुर्माना, मलिक की अवैध विदेशी मुद्रा जब्त : उधर प्रवर्तन निदेशालय ने अलगाववादी नेताओं पर अपना शिकंजा और कस दिया है। इडी के सूत्रों के मुताबिक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर 14.40 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है, क्योंकि शाह के पास 10 हजार अमेरिकी डॉलर की अवैध विदेशी मुद्रा थी। विदेशी मुद्रा जब्त कर ली गयी है। जानकारी के अनुसार इडी जेकेएलएफ के पूर्व चेयरमैन यासिन मलिक पर भी जुर्माना लगाने जा रहा है। मलिक पर भी अवैध विदेशी मुद्रा रखने का आरोप है और उसकी भी जब्ती की जायेगी। मलिक के खिलाफ इडी की कार्रवाई जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version