भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। दिल्ली मेट्रो 31 मार्च तक बंद कोरोना वायरस के कारण दिल्ली मेट्रो रेल सेवा 31 मार्च तक बंद रहेगी।आज कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। मुंबई में कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई है वह मधुमेह का रोगी था। वहीं, बिहार में भी एक कोरोना मरीज की किटनी फैल होने से मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में जनता कर्फ्यू जारी है। यहां पढ़ें देश के ताजा हालात.

महाराष्ट्र में कल सुबह तक जनता कर्फ्यू महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं हर किसी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कल सुबह तक जनता कर्फ्यू जारी रखें। कोरोना मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। मुंबई में भारत के बाहर किसी भी फ्लाइट को नहीं उतरने दिया जाएगा।

चंडीगढ़ को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश चंडीगढ़ में कोरोना के छह मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने रविवार को 31 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश दिया है। जिसमें संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन को निलंबित करना भी शामिल है।
आज 26 नए मामले, संक्रमितो ंकी संख्या हुई 341 देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। आज 26 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी से आज दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मरीज कोरोना के पॉजिटिव थे लेकन उन्हों अन्य बीमारी भी थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version