लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है, 24000 से अधिक मौते हो चुकी है। वैज्ञानिकों के लिए यह बोलना जरा कठिन सा है कि इस बीमारी से कब तक निजात मिल पाएगा। वहीं तकरीबन 6 करोड़ की आबादी वाला देश इटली इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। कोरोना वायरस ने इटली में तबाही मचा दी है। इस वायरस से एक दिन में 969 लोगों की मृत्यु हो गई है। कोरोना वायरस से अब तक किसी भी देश में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। एक दिन में संक्रमितों की संख्या भी छह हजार के करीब बढ़ी है व यहां संक्रमितों की संख्या भी संसार में सबसे ज्यादा हो गई है।

दुनियाभर में इस महामारी से अब तक 24,885 लोगों की मृत्यु हुई है व 5,51,800 संक्रमित हुए हैं। वही इस बात का पता चला है कि इटली के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 9,184 हो गई है। जबकि 86,500 संक्रमित हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा इटली के लोंबार्डी प्रांत में 541 मौतें हुई हैं। देश में आधे से ज्यादा 5402 मौतें यहीं हुई हैं। संक्रमितों की संख्या भी पिछले चौबीस घंटे में लगभग छह हजार बढ़ी है, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में यह संख्या कम है।

वहीं यह भी बोला जा रहा है कि इटली के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने बोला है कि अभी कोरोना वायरस का सबसे बेकार दौर आना बाकी है। वहीं, अमेरिका में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 1,03,600 पर पहुंच गई है। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18,000 बढ़ी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version