जमशेदपुर में भी पूरे शहर में कर्फ्यू का नजारा देखने को मिल रहा है. लोग घरों में सहमे हुए हैं. इसी बीच साकची थाना अंतर्गत शारदा अपार्टमेंट के बेसमेंट में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
उधर आग की खबर मिलते ही टाटा स्टील के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
हालांकि लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वही आग से धुआं अभी भी उठ रहा है, जहां दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. वैसे आग से कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकड़ा अभी नहीं जुटाया जा सका है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आग पर काबू पाने की कोशिशें हुई, जिसके बाद तत्काल काबू में पा लिया गया. इसको लेकर विभागीय तौर पर कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर जुस्को की टीम भी बिजली की कहां पर दिक्कत हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version