काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर अटैक के 24 घंटे के भीतर एक बार फिर हमला हुआ है। यह हमला क्रीमेशन ग्राउंड से 50 मीटर की दूरी पर हुआ है जहां गुरुद्वारा अटैक में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। भारत ने इस हमले पर चिंता जाहिर की है और सिख समुदाय को सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दिखाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना की जानकारी सामने आने के बाद कहा, ‘क्रीमेशन साइट के नजदीक धमाके की खबर से चिंतित हूं। हमारा दूतावास काबुल के सुरक्षा अधिकारियों के साथ संपर्क में है। मैंने उन्हें क्रीमेशन साइट और घर लौटते वक्त उपयुक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है।’
Previous Articleकोरोना लॉकडाउन: घबराइए मत, सरकार है ना
Next Article कोरोना का असर, दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद