नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। सारी ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं अब दिल्ली मेट्रो ने भी घोषणा कर दी है कि 14 अप्रैल तक सारी मेट्रो बंद रहेंगी। ये फैसला मोदी सरकार की ओर से किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लिया गया है। 24 मार्च को पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद पूरे देश में लगभग कर्फ्यू जैसे ही हालात हैं। लॉकडाउन के चलते रेलवे ने सारी ट्रेनें पहले ही बंद की हुई हैं। वहीं सारी बसें भी बंद कर दी गई हैं, ताकि लोग यहां-वहां ना जाएं और ये वायरस कहीं ना फैले।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version