कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने एनपीआर को अपडेट करने की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया है। एनपीआर की प्रक्रिया कई राज्य 1 अप्रैल से शुरू करने वाले थे। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसके संभावित खतरों का आकलन करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक एनपीआर को अपडेट करने की प्रक्रिया स्थगित की जाती है।