वुहान : कोरोना वायरस का गढ़ रहे चीन के वुहान शहर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन केवल एक मामले की पुष्टि हुई। गत वर्ष दिसंबर महीने में कोरोना वायरस के सामने आने के बाद अब तक 3237 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। चीन की सरकार की सख्ती के बाद अब कोरोना पॉजिटिव संख्या लगातार घटती जा रही है। ऐसे में अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या कोरोना चीन से विदा ले रहा है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हुई और 13 नए मामलों की पुष्टि हुई। वुहान और हुबेई प्रांत 23 जनवरी से बंद हैं। हालांकि अब सरकार ने वहां कई उद्योगों और कारोबारों को बहाल करने की योजनाएं शुरू कर दी हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित रहे वुहान में मात्र एक केस सामने आया है।