नई दिल्ली: दिल्ली में दंगे फैलने की रविवार की रात अफवाह फैलाने के मामले में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। सोमवार को डीसीपी (साउथ) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 लोग मध्य जिले से और 21 लोग पश्चिमी जिले से हैं। एक व्यक्ति को रोहिणी से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।