मुंबई: दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला सामने आने की खबर से सोमवार को शेयर बाजार में भारी अफरा-तफरी मची। हालत यह रही कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने ऊपरी स्तर से 939 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स 153.27 अंक (0.40%) लुढ़ककर 38,144.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 69.00 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पहले से ही वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,083.17 का ऊपरी स्तर तथा 37,785.99 का निचला स्तर छुआ, वहीं निफ्टी ने 11,433.00 का उच्च स्तर और 11,036.25 का निम्न स्तर छुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version