धनबाद. 21 दिन के लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह लोग जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकल आए। सब्जी बाजार में आम दिनों की तरह भीड़ उमड़ पड़ी। सड़कों पर अत्याधिक भीड़ की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू की। इसके बाद 10 से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। जो बिना जरूरी काम से बाहर निकले, उन्हें पुलिस की सख्ती का शिकार होना पड़ा।

इधर, कुमारधुबी बाजार में भीड़ जुटी हाेने की सूचना पर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार मौके पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी। लोगों को घर से बेवजह बाहर निकलने पर कड़ी फटकार लगायी। कहा कि सब्जी और दवा के बहाने मटरगश्ती नहीं चलेगी। दुकानों को भी बंद कराया। कुमारधुबी व गलफरबाड़ी पुलिस भी अपने क्षेत्र में तैनात दिखी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version