जमशेदपुर. शहर के लोगों के लिए भी गुरुवार से खाद्यान्नों की आपूर्ति होम डिलीवरी की जा रही है। प्रशासन ने इसकी व्यवस्था करते हुए दुकान-मॉल की सूची सार्वजनिक की है। साथ ही मॉल व दुकान के लिए क्षेत्र का भी निर्धारण किया गया है। शहरवासी दुकान व मॉल के प्रतिनिधि को मोबाइल नंबर और वाट्सअप पर मैसेज कर खाद्य सामग्री की सूची भेजने के बाद डिलीवरी ब्वॉय घर में सामान पहुंचा रहे हैं। खाद्य सामग्री परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से तय दर पर मिल रहे हैं। दो किलोमीटर के दायरे में दुकान-मॉल नि:शुल्क पहुंचाया जा रहा है। दो किलोमीटर से ज्यादा और पांच किलोमीटर के बीच 50 रुपए का शुल्क का भुगतान खरीदार को करना होगा। प्रशासन ने जो क्षेत्र का निर्धारण किया है वह अधिकतम तीन से चार किलोमीटर ही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version