धनबाद. 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को 7वें दिन भी शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह ही दिखी। सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा रहा। लोग भीड़ में खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, कुछ क्षेत्र में लोगों ने मोहल्लों में भी बांस, बल्ली व झाड़ी लगाकर बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इधर, पुलिस की सख्ती के बाद मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। बोकारो व गिरिडीह में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए।
Previous Articleदिल्ली से अंडमान तक पहुंचा कोरोना
Next Article जमशेदपुर: कई जगहों पर बाजार शिफ्ट
Related Posts
Add A Comment