निर्भया के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया. . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’ न्याय हुआ है. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका अत्यधिक महत्व है. हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान दिया जाए, जहां समानता और अवसर पर जोर हो.’
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘न्याय में देरी हुई लेकिन मिल गया. यह लोगों के लिए संदेश है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को कानून सजा जरूर देगा.’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version