रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के बजट को गरीबों का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट के जरिये हमने जनता के सामने अपनी प्राथमिकताएं रख दी हैं। शासन के रथ को झोपड़ियों की ओर मोड़ा है। गरीबों के लिए भोजन, वस्त्र, आवास और शिक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अलावा किसानों और युवाओं के लिए भी बजट में प्रावधान किये गये हैं।
तंत्र को जनता के प्रति बनाया जिम्मेदार
पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि जिस राज्य में बेरोजगारों की फौज हो, वहां 400 करोड़ की विधानसभा, 600 करोड़ का हाइकोर्ट भवन और 1700 करोड़ की लागत से प्रस्तावित सचिवालय सही नहीं लगते। पहले राज्य में लोक और तंत्र में संवाद खत्म हो गया था। नये बजट में तंत्र को जनता के प्रति जिम्मेदार बनाया गया है।
सरकार का मानवीय चेहरा सामने आया
सीएम ने कहा कि राज्य के लगभग हर नागरिकों को 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. लीवर, किडनी और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए सरकार सारा खर्च उठायेगी। यह व्यवस्था पूरे देश में कहीं नहीं है। सबसे गरीब राज्यों में शुमार झारखंड बजट के जरिये सरकार के मानवीय चेहरे को देश और जनता के सामने रखा है।
Previous Articleयह बजट निराशाजनक और छलावा है : बाबूलाल
Next Article अंबानी भाइयों में बंटी रिलायंस, पर दिल नहीं
Related Posts
Add A Comment