केंद्र से  लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है, कि लोग घरों से ना निकले और उन्हें सभी सुविधाएं घरों तक ही मुहैया कराई जा सके. इसके अलावा वैसे लोग जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और जो किसी न किसी कारण से कहीं फंस गए हैं, उनके लिए भी केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ दिन रात लगी हुई है.

एसपी ने कहा कि जिला पुलिस जरूरतमंदों को हर तरह की मदद करने को तैयार है. लोग केवल अपने घरों में रहे बाकी पुलिस अपना काम कर रही है.
सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन की ओर से आज जिले के 17 जगहों पर अक्षया योजना के तहत मुफ्त भोजन केंद्र खोला गया. जिसका खुद जिले के एसपी ने उद्घाटन किया और जरूरतमंदों को भोजन भी कराया.  वही जो पुलिस डंडा चलाने के लिए जानी जाती है उनके हाथों से लाचार, बेबस और गरीब खाना पाकर संतुष्ट नजर आए. वैसे इस प्रक्रिया के लिए पूरी सावधानियों का ख्याल रखने का निर्देश एसपी ने दिया है. इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version