सिडनी: सिडनी यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों से सिडनी स्कॉलर्स इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। जो छात्र सिडनी यूनिवर्सिटी से अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट पढ़ाई करना चाहते हैं वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका मकसद भारतीय छात्रों की मदद करना और भारत के साथ यूनिवर्सिटी के संबंध को मजबूत करना है। चुने हुए छात्रों को कुल 28 स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कॉलरशिप तीन श्रेणियों में दी जाएगी और हर किसी के तहत मिलने वाली कुल रकम अलग-अलग होगी जिसका विवरण आगे दिया गया है।
योग्यता
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता का विवरण निम्नानुसार है…
भारतीय नागरिक हो और वर्तमान समय में भारत में निवास हो।
ऑस्ट्रेलिया का परमानेंट नागरिक न हो।
अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्स के लिए आवेदन किया हो लेकिन अभी कोर्स शुरू न हुआ हो।
स्कॉलरशिप की राशि
कुल 28 स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। नीचे दिए गए विवरण के मुताबिक, सभी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी।
पहली श्रेणी में 3 स्कॉलरशिप दी जाएगी। ये स्कॉलरशिप किसी भी अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स को चार सालों तक दी जाएगी। इसके तहत हर साल 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।
10 स्कॉलरशिप पहले साल में पढ़ रहे अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट छात्रों के लिए होगी। इसके तहत 20,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।
15 स्कॉलरशिप पहले साल में पढ़ रहे अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट छात्रों के लिए होगी। इसके तहत 10,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।