आज जनता कर्फ्यू है और सभी मॉल, शॉपिंग, दफ्तर, स्कूल, दुकानें, सिनाहॉल, रेलवे सब बंद हैं, तब खाली समय बिताना वाकई मुश्किल होता है.
ऐसे में स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट किया कि इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में सभी को टैग करना मुश्किल है, आप अपनी पसंद का गाना उठाएं. ये अपनी मर्जी वाली अंताक्षरी है. ट्विटर पर #TwitterAntakshari ट्रेंड भी कर रहा है.
इसके बाद ट्विटर इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात अकाउंट से भी रीट्वीट किया गया.
इस प्रयास के समर्थन में बहुत से लोग ट्विटर पर अपने घरों से गाने की वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. तो कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना का खतरा इससे कम नहीं होगा.