पीएम मोदी ने आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है

पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले,हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन  किया जा रहा है. निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी. लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्यसरकार   की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है. आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना  की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है. ये सोचना सही नहीं. सोशल डिस्टेंसिंग. हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है. कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को,आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को,पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी. पीएम मोदी ने कहा कि उन डॉक्टर्स,उन नर्सेस,पैरा-मेडिकल स्टाफ, पथोलॉजिस्ट्स के बारे में सोचिए,जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए,दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं. आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी,आपके मोहल्लों,आपकी सड़कों,सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज़शन करने के काम में जुटे हैं,जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version