शोधकर्ता अतुल कुमार ओझा ने बताया कि ये सैनेटाइजर गैर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं आईआईटी खड़गपुर के शोधकताओं ने कोविड-19 के खतरे को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अल्कोहल आधारित दो अलग तरह के सैनेटाइजर बनाए हैं. संस्थान की ओर से यह जानकारी दी गई. आईआईटी के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक दल ने जो एक सैनेटाइजर बनाया है उसमें आईसोप्रोपिल अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, ग्लायसेरॉल और पानी है. दूसरे तरह के सैनेटाइजर के घटक हैं 70 फीसदी इथेनॉल और 30 फीसदी ऐलोवेरा जैल. ये सैनेटाइजर संस्थान के कर्मियों को दिए गए हैं.
IIT खड़गपुर ने डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों पर आधारित सैनेटाइजर बनाएं
Previous Articleहिन्दुस्तान को बचाने के लिए 21 दिनों तक बंद रहेगा देश : PM मोदी
Next Article कोरोना: बिना एग्जाम स्टूडेंट होंगे प्रमोट