रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त साहेबगंज को विधायक निधि से 25 लाख रुपये कोरोना वायरस से बचाव के लिए विमुक्त करने की अनुशंसा की है। इस संबंधी पत्र भी हेमंत सोरेन ने साहेबगंज के डीसी को भेजा है।
सांसद महेश पोद्दार ने दिये 28 लाख
सांसद महेश पोद्दार ने कहा है कि कोरोना महामारी के संकट का सामना करने में समाज के हर सक्षम – समर्थ व्यक्ति और संस्था को बढ़ – चढ़ कर योगदान देने की जरूरत है। श्री पोद्दार ने अपने सांसद निधि से 28 लाख रुपये इस आपदा का सामना करने के लिए जारी किया है। इनमें से 25 लाख रुपये रिम्स को इन्फ्रारेड थर्मामीटर, हेल्थ वर्कर्स के लिए प्रोटेक्टिव किट और वेंटीलेटर की खरीद के लिए दिये गये हैं, जबकि 3 लाख रुपये रांची नगर निगम को 10 हजार मास्क और 1000 लीटर सैनिटाइजर क्रय करने के लिए दिया गया है।
सीपी सिंह ने की 25 लाख की अनुशंसा
विधायक सीपी सिंह ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए रांची विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के कोरोनावायरस से बचाव और उपचार के लिए 25 लाख रुपये की राशि विधायक मद से दी है। उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सामग्री और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विधायक निधि से पच्चीस लाख रुपये के आवंटन की अनुशंसा की है।
नवीन जयसवाल ने दिये दस लाख
हटिया से भाजपा विधायक नवीन जयसवाल ने अपने विधायक कोष से कोरोना वायरस से बचाव एवं गरीबों के भोजन के लिए खाद्यान्न, दवा, दूध एवं जरूरतमंदों के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दस लाख रुपये की सहायता प्रदान की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version