रांची। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के एक मामले में शुक्रवार को एक रिटायर्ड अधिकारी के घर सर्च करने पहुंची थी। एसीबी को यह पता नहीं था कि पहले से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी अधिकारी के घर छापा के बाद इसी आरोप में एक और मामला दर्ज करना पड़ेगा। नामकुम के चाय बागान कालीनगर में खान एवं भूतत्व निदेशालय के पूर्व संयुक्त सचिव आनंद मोहन ठाकुर का घर है। इन पर आरोप है कि जब ये चाईबासा में पदस्थापित थे, तब आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर ली थी। नामकुम में जो मकान है उसकी कीमत एसीबी ने करोड़ों में आंकी है। उनके खिलाफ एसीबी के जमशेदपुर थाना में कांड 12/2019 दर्ज है। इसी मामले में सर्च वारंट लेकर टीम शुक्रवार को पहुंची थी।

एसीबी को देखते ही अधिकारी फरार हो गये। जब उनके घर में रखे आलमीरा को खोला गया, तो उसमें ठूंस-ठूंस कर भरे नोट मिले। करीब तीन घंटे तक नोटों की गिनती की गयी। इसमें पांच सौ और दो हजार के नोट मिले, जो 28 लाख 14 हजार रुपये थे। पूरे घर की तलाशी ली गयी, तो कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी एसीबी के हाथ लगे। इस मामले में भी अब एसीबी अलग से मुकदमा दर्ज करेगी। रिटायर अफसर को बताना पड़ेगा कि 28 लाख रुपये उनके पास कहां से आये। एसीबी टीम की अगुवाई डीएसपी कर रहे थे। इनके साथ कांड के अनुसंधानक नरेंद्र कुमार मंडल और अन्य अधिकारी शामिल थे। फरार अधिकारी के विरुद्ध 2015 में पीइ दर्ज की गयी थी, जो बाद में वर्ष 2019 में एफआइआर में बदल दी गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version