कनिका कपूर का कुल चार टेस्ट हो चुके हैं और चारों बार वो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ऐसे में वो इस वक्त काफी ज्यादा चिंता में है। कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में चल रहा है। वहीं आपको बता दें कि कनिका कपूर को बीते दिन पांचवा टेस्ट किया गया है तो अब उनको लेकर एक राहत की खबर सामने आ रही है। जब कनिका कपूर को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया तो उनका लाज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में चल रहा है।
बीते दिन ही कनिका कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी कि उनका पांचवा टेस्ट होने वाला है। हालांकि अब उनमे कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहे है। कनिका ने उम्मीद जताई थी कि उनका अगला टेस्ट नेगेटिव आएगा। इसके अलावा वो अपने बच्चो को लेकर भी काफी चिंता में थी उनको बच्चों की बहुत याद आ रही है। ऐसा उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था