पूर्वी सिंहभूम। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 67 वर्षीय बुजुर्ग जनरल सिंह की मौत हो गई। यह हादसा पीएम मॉल के पास उस समय हुआ, जब वे आदित्यपुर से बाइक से अपने घर की ओर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार कीताडीह निवासी जनरल सिंह अपनी बाइक संख्या जेएच 05 बीएम 6711 से आदित्यपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान पीएम मॉल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे और उनके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं। गिरने के बाद वे सड़क किनारे नाली के पास अचेत अवस्था में पड़े रहे।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण कुछ ही देर में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया। रोते-बिलखते परिजन घटना की जानकारी पुलिस और चिकित्सकों से लेते नजर आए। परिजनों ने बताया कि जनरल सिंह रोजाना की तरह आदित्यपुर से अपने घर लौट रहे थे।

बिष्टुपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश के साथ हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version