रांची। राज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। एक सेट में अपना नामांकन पत्र शिबू सोरेन ने निर्वाची अधिकारी सह विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद को सौंपा। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए शिबू सोरेन ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और राज्यसभा की दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे। वहीं महागठबंधन सरकार में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि दो सीटों पर जीत तय करने के लिए महागठबंधन के पास विधायकों का संख्या बल है। महागठबंधन दोनों सीटों पर जीत तय करेगा। उन्होंने कहा कि दूसरी सीट के लिए उम्मीदवार का नाम जल्दी ही तय हो जाने की संभावना है। शिबू सोरेन के नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो तथा कांग्रेस विधायक उनके साथ थे। झामुमो के दस विधायक शिबू सोरेन के प्रस्तावक बने हैं। शिबू सोरेन के प्रस्तावकों में पार्टी विधायक जगरनाथ महतो, दिनेश विलियम मरांडी, मिथिलेश ठाकुर, जिगा सुसारण होरो, निरल पूर्ति, भूषण तिर्की, विकास कुमार मुंडा, रामदास सोरेन, संजीव सरदार तथा समीर मोहंती के नाम शामिल हैं। ये सभी नामांकन दाखिल करते समय मौजूद थे। इनके अलावा कई मंत्री भी वहां थे।
तीसरी बार राज्यसभा जायेंगे शिबू
73 साल के शिबू सोरेन पूर्व में भी दो बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। वर्ष 1998 और 2002 में वह राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। तीसरी दफा भी शिबू सोरेन का राज्यसभा में जाना तय माना जा रहा है।
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें नौ अप्रैल को खाली हो रही हैं। इनके लिए चुनाव 26 मार्च को होगा। राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 27 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। झामुमो के पास 29 विधायक हैं। ऐसे में शिबू सोरेन की जीत तय मानी जा रही है। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया छह मार्च से शुरू हो गयी है। नामांकन पत्र में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने अपनी कुल संपत्ति साढ़े सात करोड़ बतायी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version