नई दिल्ली: संसद में लगातार हो रहे हंगामे के बाद लोकसभा में कड़ी कार्रवाई हुई है। स्पीकर द्वारा कांग्रेस के 7 सासंदों को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है वे स्पीकर की कुर्सी के बेहद करीब आकर नारेबाजी कर रहे थे और पोस्टर दिखा रहे थे।
किन सासंदों को किया गया सस्पेंड
कांग्रेस के जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है उसमें गौरव गोगोई, टीएन प्रथपन, डीन कुरीकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहन और गुरजीत सिंह औजला का नाम शामिल है।
Previous Articleविधवा पेंशन में विलंब सही नहीं: हेमंत
Next Article निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी
Related Posts
Add A Comment