नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात मरकज में 18 मार्च को हुए आयोजन में शामिल हुए 9 लोगों ने इस खतरे को अंडमान तक पहुंचा दिया है। अंडमान में कोरोना वायरस के 10 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज से वापस लौटे थे। वहीं 10वीं कोरोना पॉजिटिव मरीज इनमें से एक की पत्नी है। अंडमान-निकोबार के स्वास्थ्य विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर और कोविड-19 के नोडल ऑफिसर अभिजीत रॉय ने बताया कि अब तक हुए 99 सैंपलों की जांच में 10 पॉजिटिव निकले हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 9 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल होकर वापस अंडमान आए थे। जानकारी के मुताबिक, 10वीं कोरोना संक्रमित महिला दिल्ली से वापस लौटे लोगों में से एक मरीज की पत्नी है। ये सभी 9 लोग 24 मार्च को अलग-अलग फ्लाइट से अंडमान वापस आए थे। इस आयोजन में करीब 3000 लोग शामिल हुए थे।
Previous Articleरूस-US में हुई बात, 18 साल के लो से उबरा तेल
Next Article धनबाद : लोगाें ने शहर के मोहल्लों को भी किया सील