नई दिल्ली : कोरोनावायरस से लड़ रही इकॉनमी को सरकार ने थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। आईटीआर फाइलिंग से लेकर पैन-आधार लिंकिंग तक कई वित्तीय डेडलाइन्स को आगे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इसके अलावा एक और फैसला जो इस मुश्किल घड़ी में जनता के लिए राहत भरा है, वह है किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर कोई फीस न लगना।
वित्त मंत्री के फैसले के मुताबिक, डेबिट कार्ड धारक अगले तीन महीनों तक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे जिसपर कोई चार्ज नहीं लगेगा। साथ ही, कुछ महीनों तक बैंक खाते में मिनिमट बैलंस का शर्त से भी छूट दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version