रांची। रघुवर सरकार के कार्यकाल में निर्मित नये विधानसभा भवन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अब विधायक सरयू राय ने इस पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह भवन जितना भव्य है, इसका साउंड सिस्टम उतना ही बेकार है। आवाज ही नहीं सुनायी देती। इसे ठीक करने में काफी खर्च हो जायेगा। आवाज गूंजती है, साफ सुनाई नहीं पड़ता। इसे ठीक करना काफी कठिन और खर्चीला साबित होगा। निर्माण के समय इसपर ध्यान रहना चाहिये था। सरयू राय के इस ट्विट पर कई तरह के कमेंट आये। किसी ने बात को सही ठहराया, तो किसी ने उनकी सरकार के शासनकाल पर सवाल उठाये। इस पर सरयू राय ने पुन: ट्वीट कर कहा कि मैंने विधानसभा के भव्य हॉल में आवाज गूंजने, स्पष्ट नहीं सुनाई देने की बात कही तो कुछ मित्रों को कड़वा लगा, उन्होंने अशोभनीय एवं कड़वी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि बजट सत्र के पहले दिन ही सीपी सिंह ने भी सदन में आवाज की दिक्कत को लेकर सवाल उठाया। आवाज अच्छी तरह से सुनने के लिए हेडफोन सिर्फ मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को दिया गया है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष से मांग की कि हेडफोन की व्यवस्था सभी के लिए होनी चाहिए ताकि आवाज ठीक से सुनी जा सके। सरयू राय ने कहा कि सीएम और स्पीकर कार्यालय में भी यह बात उठ चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version