ओरमांझी। चकला स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। चिड़िया घर की बाघिन अनुष्का ने अपने बाड़े में कूदे एक युवक को मार डाला। युवक की पहचान खिजूरटोली, बूटी बस्ती निवासी वसीम अंसारी के रूप में की गयी थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना सुबह करीब 11 बजे घटी। वसीम टिकट लेकर उद्यान के अंदर घुसा और अपना टिकट फाड़ दिया। इसके बाद वह सीधे बाघिन के बाड़े के पास पहुंचा और सखुआ की डाली के सहारे बाड़े के भीतर बने ट्रेंच में कूद गया। जब तक लोग कुछ समझते, वह ट्रेंच के ऊपर चढ़ा। उसे देख कर बाघिन उसके करीब आयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वसीम ने हाथ जोड़ कर बाघिन को प्रणाम किया। इतने में बाघिन ने उसे अपने चंगुल में ले लिया और उसकी गर्दन दबोच ली। वसीम कुछ देर छटपटाया और शांत पड़ गया। बाड़े के बाहर जमा सैलानियों के शोर मचाने पर उद्यान कर्मी वहां पहुंचे। बाघिन की देखभाल करनेवाले कर्मी ने अंदर उसके पिंजड़े का दरवाजा खोल दिया और बाघिन को आवाज लगायी। बाघिन तत्काल पिंजड़े में आ गयी। इसके बाद उद्यान कर्मी बाड़े में घुसे। तब तक वसीम की मौत हो चुकी थी। उसके बाद कर्मियों ने वसीम के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही उद्यान में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही ओरमांझी पुलिस भी पहुंची। वसीम बाघिन के बाड़े में कूदा या गिरा, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
ओरमांझी चिड़िया घर में बाड़े में कूदे युवक को बाघिन ने मार डाला
Previous Articleकोरोना के 28 कन्फर्म केस, 3 मरीज ठीक हुए
Next Article बाबूलाल पर विपक्ष ने फिर किया हंगामा
Related Posts
Add A Comment