मरकच्चो। पतंजलि योगपीठ के प्रमुख और प्रख्यात योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि नियमित रूप से योग करें तो कोरोना जैसे वायरस से आने वाली बीमारी को दूर रखने की क्षमता है। हमें योग के जरिए अपने फेफड़ों, मांसपेशियों और स्नायु को इतना मजबूत कर लेना चाहिए कि ऐसी बीमारियां हमारे करीब आने का साहस ही न कर पायें। बाबा रामदेव शुक्रवार को मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित मैदान में चल रहे रुद्र महाचंडी यज्ञ के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
योगगुरु अपराह्न तीन बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। यज्ञ आयोजन समिति के पदधारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। वह यज्ञ में भी शामिल हुए और हवनकुंड में आहुतियां दीं। उनके साथ कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बाद में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम जितने भी सनातन धर्म के लोग हंै,आज शपथ लें कि हमलोग शराब के साथ साथ गुटका, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। उन्होंने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब हंै भाई-भाई का संदेश देते हुए कहा कि किसी कारण से 1400 वर्ष पूर्व हमारे अपने भाइयों-बहनों ने इस्लाम अपनाया, लेकिन वे हमारे अपने ही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को निरंतर योग करायें और निरोग रखें। बाबा रामदेव महाराज ने मंच से लोगों को कई प्रकार के योग और आसनों का अभ्यास भी कराया। उन्होंने लोगों से विदेशी समानो का बहिष्कार कर स्वदेशी सामान अपनाने पर जोर दिया। बाबा रामदेव ने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक डॉ नीरा यादव को आश्वस्त किया कि वह पुन: कोडरमा आयेंगे। यज्ञ समिति की ओर से बाबा को माला व चांदी का हवन कुंड देकर सम्मानित किया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा के पहुंचने से यहां के लोग धन्य हो गये और यह धरती पावन हो गयी। बाबा के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। बाबा के दर्शन के लिए लोग बूंदा-बूंदी में भी डटे रहे।
मंच पर बाबा रामदेव जी महाराज के शिष्य यज्ञदेव जी महाराज, बिप्रदेव जी महाराज, जिला प्रचारक रामपुकार जी, योग प्रशिक्षक सुरेश जी, प्रदीप कुमार सुमन, पतंजलि योगपीठ के प्रचारक, सुषमा सुमन, मरकच्चो यज्ञ समिति के सदस्य शंभु सिह, रवींद्र पांडे, मनोज सिंह, प्रदीप सिन्हा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version