प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को बैठक में ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ का नारा दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैंउससे आया आत्मविश्वास कहीं भी लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को एक साल से ज्यादा हो रहा है। भारत के लोगों ने कोरोना का जिस प्रकार सामना किया हैवह उदाहरण के रूप में प्रस्तुत है। आज देश में 96 प्रतिशत से ज्यादा मामले रिकवर हो चुके हैं। मृत्यु दर में भी भारत सबसे कम दर वाले देशों में है।

आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैंउससे आया आत्मविश्वास कहीं भी लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version