प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल नहीं रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिस्सा नहीं लिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व निर्धारित चुनाव प्रचार कार्यक्रम में शामिल हुईं। जिस वक्त बैठक चल रही थी, उस समय ममता पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। ममता चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को कोरोना वैक्सीन की सप्लाई नहीं दे रही है।