कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड में जंगली हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। हाथियों ने हमला कर एक व्यक्ति को मार डाला जबकि एक अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया। मंगलवार की रात जयनगर प्रखंड के कटिया निवासी ईंट भट्ठे में काम करने वाले एक मजदूर सुरेश भुइयां (35 ) की मौत हाथी द्वारा कुचल देने से हो गयी। वहीं साहिद अंसारी (25 ) गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को आज तड़के जब इस घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठाने नही दिया गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर केके ओझा ने मृतक के परिजनों को पचास हज़ार रुपये एवं घायल के परिजनों को 13,500 रुपये नगद दिया एवं दो दिनों में मृतक के परिजन को साढ़े तीन लाख रुपये मुवावजा देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि साथ घायल के इलाज के लिए समुचित खर्च का भुगतान किया जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, एसआइ धानेश्वर सिंह, परसाबाद पिकेट प्रभारी शांति भुषण सहित कई पुलिस पहुंचे।