भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते लिपिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लिपिक रांची एसएसपी ऑफिस में पदस्थापित है।

बताया गया है कि लिपिक का नाम दीपक कुमार है। उसे एसीबी रांची की टीम ने मंगलवार को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लिपिक की गिरफ्तारी रांची समाहरणालय स्थित एसएसपी ऑफिस से हुई है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम दीपक कुमार को एसीबी मुख्यालय ले जाकर पूछताछ कर रही है। एसीबी के एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version